सोजतिया ज्वैलर्स पर उमड़ी भीड़,153 लोगों को टोकन दिये

धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली पर्व शुरू
उदयपुर। धनतेरस के साथ ही आज से पंाच दिवसीय दीपावली पर्व प्रारम्भ हुआ। धनतेरस पर साजतिया ज्वैलर्स पर भीड़ उमड़़ पड़ी। बाजार में त्यौहारी खरीद को लेकर रौनक रही। सवेरे से ही सोजतिया ज्वैलर्स पर सोने-चंादी के सिक्कें खरीदने वालों की भीड़ रही। जिस कारण 153 ग्राहकों को टोकन दिये गये और उन्होंने अपनी बारी की प्रतिक्षा की।
सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इन दिनों सोने-चंादी  के भावों में तेजी है लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहंी मिल रही है। उन्होंने बताया कि सोजतिया ज्वैलर्स पर लाईट वैट ज्वैलरी लॉन्च की गई जिस कारण ग्राहकों के बजट पर कोई प्रभाव नहंी पड़ा है।
सोजतिया ज्वैलर्स के संस्थापक प्रो. रणजीतसिंह सोजतिया ने बताया कि धनतेरस पर रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्ज चार्ज के चलते सोजतिया ज्वेलर्स की तीनों मंजिलों पर पंाव रखने की जगह नहीं बची। आज धनतेरस के शुभ मुहूर्त में ग्राहको ने अपनी पहले से बुकिंग ज्वेलरी की डिलीवरी ली, वही अन्य ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की।
इस बार खरीदारी में विशेष बात यह रही कि युवा वर्ग ने भी पूरे उत्साह के साथ खरीदारी की। कहा जाता है की धनतेरस पर सोने और चांदी की खरीद को मां लक्ष्मी को साक्षात घर ले जाने के समान माना गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोने के भावों आयी तेजी के बावजूद ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उत्साह है तथा उन्होंने धनतेरस की भरपूर खरीदी की है। डॉ धु्रव सोजतिया ने बताया कि सोजतिया ब्रांड के शुद्ध 999 चांदी के सभी वजन में सिक्के खुब बिके। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क युक्त पायल ,बर्तन तथा मूर्तियों का एक बेहतरीन कलेक्शन ग्राहकों ने खरीदा। उन्होंने कहा की सोजतिया पर सबसे रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्ज के कांसेप्ट से ग्राहक विश्वास के साथ बिना बारगेनिंग किए अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीद रहा है।
भारत का विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर्स पुरस्कार से सम्मानित सोजतिया ज्वेलर्स के निदेशक डॉ.धु्रव सोजतिया ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर लोगों का उत्साह देखते देखने लायक था। उन्होंने कहा कि सोजतिया ज्वेलर्स पर 916 हॉलमार्क ज्वेलरी, कोलकाता, कुंदन ,मीना में एक से एक नयी डिजाइन ग्राहकों के लिए चुन चुन कर निर्मित की गई है तथा भारत के बड़े शहरों से ज्वेलरी खरीदी गई है। नेहल सोजतिया ने बताया कि आड , माथा पट्टी ,बाजू, कांकण, पोंहुंच पहुंच राव तुसी चंद बली हथ फूल आदि की शानदार कारीगरी ग्राहकों के लिए तैयार की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!