उदयपुर, 28 अक्टूबर : महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सामने स्थित अरावली पैथ लैब में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर की है, जब एसी में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरी लैब धधक उठी। आग लगते ही लैब में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर निकल गए। घटना की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि एसी से निकल रहा कैमिकल लैब के फर्नीचर पर गिरा, जिसकी वजह से फर्नीचर भी जल गया। इतना ही नहीं लैब में लगी लाखों की मशीनें भी झुलस गईं, जिसकी वजह से लाखों का नुकसान हुआ। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।