– ग्राम बिछीवाडा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभा की
– बिछीवाडा को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाने की ली शपथ
डंूगरपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिछीवाडा ग्राम के व्यापारियों एवं पंचायत द्वारा सभा का आयोजन बिछीवाडा पंचायत समिति सभागार मे किया। सभा मे मुख्य अतिथि भारत सरकार राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति के सदस्य, पूर्व सभापति डंूगरपुर तथा चेम्बर अध्यक्ष केके गुप्ता मुख्य अतिथि रहे।
सभा को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि हम कोई कार्य प्रारंभ करते है तो आरंभिक कठिनाइयां आ सकती है, किंतु दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे आपको सफलता जरूर मिलती है। गुप्ता ने चेम्बर के व्यापारियों व ग्राम वासियों को कहा कि आप सब मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पंचायत के साथ मिलकर कार्य करोगे तो गांव बिछीवाडा जरूर एक मॉडल गांव बन सकता है जोकि स्वच्छता के जिले मे एक मिसाल बनेगा।
उन्होने कहा कि स्वच्छता के क्या मायने है? उसका जीता जागता एक उदाहरण डंूगरपुर नगर है। आज स्वच्छता के कारण डूँगरपुर कई सारी बीमारियों से दूर है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के स्वच्छता का सपना यदि बिछीवाडा में साकार करना है तो बिछीवाडा के 8 हजार जनमानस को संकल्पित होकर स्वच्छता को एक मिशन बनाकर कार्य करना होगा। आज केंद्र सरकार व राज्य सरकार भारत मिशन हेतु हर प्रयास कर रही है और ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन को सफल करने बजट भी दे रही है। गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल अहारी से कहा कि वे अपने 11 वार्डो के ग्रामवासियों और अपने सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों से योजनाबद्ध तरीके से चर्चा कर धरातल पर कार्य कर बिछीवाडा ग्राम को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाएं और इस हेतु उन्हे जो भी सहयोग चाहिए वे सदैव तैयार हूं।
गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। क्यों कि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है और जो विभिन्न प्रकार कि बिमारियों को जन्म देता है। हम बच्चों को शुरु से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को भी साफ रखना सिखाते हैं। हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों कि सफाई भी आवश्यक है। ठीक इसी प्रकार एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता हे हमारे आस-पास कि सफाई। तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं।
उन्होने कहा कि विकसित देशों के लोग सफाई कर्मचारियों पर निर्भर नहीं रहते, क्योंकि वो खुद कभी अपनी सडक़ों या अपने चारों ओर के वातावरण को गंदा नहीं करते, वे यह दैनिक आधार पर करते हैं। हमें भी अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए इसी तरह के कुछ प्रभावशाली कदम उठाने चाहिए। हमें भी किसी सफाई कर्मचारी का इंतजार नहीं करना चाहिए कि वो हमारे आसपास के क्षेत्र और सडक़ों को साफ करेगा। सबसे पहले हमें सार्वजनिक स्थलों को गंदा नहीं करना चाहिए और यदि ये गंदे हो गये हैं तो, हमें इसे साफ करना चाहिए क्योंकि इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं। इस जिम्मेदारी को सभी भारतीय नागरिकों को समझने की आवश्यकता है। हमें हमारी सोच को बदलने की आवश्यकता है क्योंकि केवल इसी के द्वारा हम भारत को स्वच्छ रख सकते हैं। बहुत से स्वच्छता संसाधन और प्रयास तब तक अधिक प्रभावशाली नहीं होगें जब तक कि हम अपनी सोच नहीं बनाते कि, पूरा देश हमारे घर की तरह है और हमें इसे स्वच्छ रखना है।
हमें यह मानना चाहिए कि, घर के अंदर की वस्तुएं हमारी अपनी सम्पत्ति हैं, और उन्हें कभी भी गंदा और खराब नहीं करना चाहिए। इसी तरह, हमें यह भी मानने की आवश्यकता है कि, घर के बाहर प्रत्येक वस्तु भी हमारी अपनी सम्पत्ति है, और उसे हमें गंदा नहीं करना चाहिए और उन्हें स्वच्छ रखना चाहिए। हम अपने देश की बिगड़ी हुई स्थिति को सामूहिक स्वामित्व की भावना से बदल सकते हैं। संरचनात्मक परिवर्तनों के स्थान पर, औद्योगिक, कृषि, और अन्य क्षेत्रों से कचरे के लिए प्रभावशाली प्लांटों का निर्माण करके, सरकार द्वारा कानूनों और नियमों को बनाया जाना चाहिए; हमें अपनी खुद की जिम्मेदारी को अपनी सोच का प्रयोग करके अपने प्रयासों के द्वारा मानने की आवश्यकता है। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है; यह प्रत्येक भारतीय नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
गुप्ता ने ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, पंच व ग्राम विकास अधिकारी से कहा कि ग्राम के सर्वांगीण विकास के कार्य करो किन्तु स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो को प्राथमिकता से किये जाये। गुप्ता ने सभा मे सभी उपस्थित सदस्यो को बिछीवाडा को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाने की शपथ भी दिलवाई तथा गांव बिछीवाडा स्वच्छ कैसे हो? इस हेतु पंचायत को क्या करना चाहिए? इसके लिए स्वच्छता की बारीकियों पर सरपंच, उपसरपंच व वीडिओ से चर्चा की।
सभा के आरम्भ में मुख्य अतिथि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेम्बर के जिला संयोजक सुबोध सरैया, सचिव मुकेश श्रीमाल, प्रवक्ता पंकज जैन नवकार, सरपंच शारदा देवी कोटेड, उपसरपंच करणी राज सिंह चौहान ने माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का पगड़ी, उपरने व माला से राजेन्द्र सिंह बिछीवाडा, महंत महेंद्र सिंह, शान्तिलाल पटेल, दिनेश जैन, बाबूलाल कोठारी ने अभिनन्दन किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए राजेन्द्र सिंह ने गुप्ता द्वारा पांच वर्षों में किये स्वच्छता के कार्यो को उल्लेखित किया। साथ ही उन्होने कहा कि गुप्ताजी ग्राम बिछीवाडा को गुजरात के रूपाल गांव की तर्ज पर गोद लेकर देश दुनिया मे ख्याति दिलवाए। इस बात पर सरपंच, उपसरपंच, समस्त व्यापारियों ने इस बात का समर्थन किया।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला संयोजक सरैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिछीवाडा ग्राम वासी खुशकिस्मत है कि उन्हें गुप्ता जी का सहयोग मिल रहा है और गुप्ताजी इस ग्राम को स्वच्छ बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित हुए।
सभा का सफल संचालन करते हुए दिनेश कलाल ने गुप्ताजी के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि हम बिछीवाडा वाले नसीब वाले कि हमे राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति सदस्य गुप्ताजी का सानिध्य मिल रहा है। यदि गुप्ताजी के नेतृत्व में डंूगरपुर शहर स्वच्छ हो सकता है तो गुप्ताजी के मार्गदर्शन में बिछीवाडा क्यो नही हो सकता है?
सभा मे ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सोमालाल कोटेड, बाबूलाल कोठरी, रेन्जु नायर, विजयसिंह चौहान, गंगाराम खटीक, गणेश कलाल, पवन लबाना, हरीश कलाल, ताराचंद पंचाल, दिनेश लबाना, नारायण लाल लबाना, राकेश कलाल, अमन पंचाल सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए। अंत मे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रभारी शान्तिलाल पटेल ने आभार व्यक्त कियाा।