एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त, नाम वापसी 30 तक

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
उदयपुर, 28 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के तहत कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें अविनाश पुत्र अमृतलाल मीणा का नामांकन पत्र निरस्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शांतादेवी पत्नी स्व अमृतलाल मीणा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रेशमा मीणा पत्नी सुंदरलाल मीणा, भारत आदिवासी पार्टी की ओर जितेशकुमार कटारा पुत्र रमेशचंद्र मीणा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से शंकरलाल मीणा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल पुत्र तेजिया मीणा तथा निर्दलीय डॉ सविता अहारी के नाम-निर्देशन पत्र वैध पाए गए। वापस वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।

मतदाता जागरूकता के लिए वाकाथन 29 को
उदयपुर, 28 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार नये मतदाताओं के पंजीकरण व मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 29 अक्टूबर सायं 4 बजे जिला कलक्टर परिसर से जगदीश चौक तक वाकाथन का आयोजन किया जाएगा। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ हेमेन्द्र नागर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों व चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को पत्र लिखकर इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 6 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 का 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!