ल्यूकेमिया योद्धाओं और उनके परिवार के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर युवा ने ल्यूकेमिया योद्धाओं और उनके परिवार के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित किया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सीए यश कुनावत ने बताया कि क्लब ने जीबीएच मेमोरियल कैंसर अस्पताल,बेडवास में ल्यूकेमिया मरीजों और उनके परिवार के मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता आयोजित की। वक्ता, डॉ. अन्जू गिरि, जो एक अंतरराष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक हैं, ने इस बात पर जोर दिया कि मरीजों और उनके परिवार को भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और बेहतर भविष्य की आशा रखनी चाहिए। डॉ. गिरी ने मरिज़ो और उनके परिजनों से वार्ता कर उनके स्वास्थ और अन्य जानकारी ले कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।
जीबीएच मेमोरियल कैंसर अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनन सरूप्रिया ने इस बात पर जोर दिया कि ल्यूकेमिया के मरीजों को 6-8 महीनों तक उपचार करना पड़ता है, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार मरीजों और उनके परिवार के लिए बहुत ही फलदायक था। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ. दक्षिता गग्गर ने की, जिसमें सचिव रोटेरियन अमित जैन, डॉ. मानसी और डॉ. रोहित रेबेलो ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!