एसीबी के हत्थे चढ़ा रसद अधिकारी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई कार्रवाई
उदयपुर, 24 अक्टूबर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने फूड एंड सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट के डिवीजनल ​कंज्यूमर प्रोटैक्शन आॅफिसर जयमल सिंह राठौड़ पर छापा मारा। गुरुवार सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राठौड़ के उदयपुर व राजसमंद स्थित होटल, घर तथा दूसरी प्रोप्रटीज पर छापेमारी की। राठौड़ के विरुद्ध एसीबी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम की उदयपुर इकाई ने उसके सभी ठिकानों पर छापे मारकर संपत्ति से संबंधित दस्तावेज खंगाले।

सूत्रों के अनुसार जयमल राठौड़ ने अपनी सरकारी सेवा के दौरान पद का दुरुपयोग कर जमीनों, होटलों और ऐशो आराम से जुड़ी कई चीजों में निवेश किया तथा काली कमाई का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया। जिससे जुड़ी हर चीज अ​ब एसीबी की गिरफ्त में है और तलाशी अभियान जारी है।

इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राठौड़ के सरदारपुरा स्थि​त मकान, सज्जनगढ़ रोड स्थि​त होटल मान विलास रिसोर्ट और कार्यालय पर तलाशी ली और खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी था। एसीबी के अनुसार तलाशी पूरी होने के बाद ही कहा जा सकता है उसके पास से कितनी संपति मिली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!