पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के जन्म दिवस पर किया पौधारोपण

उदयपुर 24 अक्टुबर / भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के जन्म दिवस पर भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से आयड स्थित गंगा के चौथे पाये  गंगु कुंड परिसर में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नाम से पौधारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी दिनेश भटट्, डॉ. अलका मुंदडा,  गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, नाना लाल वया, महामंत्री महेश भावसार, किरण तातेड, ओम चितौडा, करणमल जारोली, जिनेन्द्र शास्त्री, के के कुमावत, संजीव जैन, आनंदी लाी चितौडा, यशवंत पालीवाल, अजय अग्रवाल, उदय सिंह हाड़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!