सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कल

उदयपुर। 24 अक्टूबर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से शीर्ष नेतृत्व द्वारा श्रीमती रेशमा मीणा को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसी क्रम में कल दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा द्वारा उपखंड कार्यालय, सलूंबर में नामांकन भरा जाएगा। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी श्री ऋत्विक मकवाना, उपचुनाव हेतु पीसीसी द्वारा नियुक्त सीनियर आब्जर्वर पूर्व मंत्री श्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह मीणा, पीसीसी द्वारा नियुक्त उपचुनाव हेतु प्रभारी पूर्व मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामणिया, खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार, मावली विधायक श्री पुष्कर डांगी, संभाग प्रभारी एवं विधायक श्री रतन देवासी, पूर्व विधायक श्री राम लाल मीणा, उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मुंड, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर, पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, श्री प्रेम कुमार पाटीदार, श्री प्रमोद सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन में एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण/सांसद प्रत्याशी/ पूर्व सांसद/विधायक/विधायक प्रत्याशी/ पुर्व विधायक/पुर्व जिलाध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/प्रधान/उप प्रधान/ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी/ मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी /पूर्व जिला प्रमुख/ पूर्व उप जिला प्रमुख/ पूर्व प्रधान/ पूर्व उप प्रधान/नगर निकाय अध्यक्ष//उपाध्यक्ष/पार्षद/पूर्व पार्षद/पुर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष/जिला परिषद् सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/अग्रिम संगठनो के सेवादल कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागो और प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण व कार्यकारिणी / वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा पंच सरपंच अपने साथियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!