देश दुनिया से जुटेंगे सर्व क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि
उदयपुर, 23 अक्टूबर: समस्त क्षत्रिय समाज एवं सर्व क्षत्रिय संगठनों की ओर से आगामी 26 व 27 अक्टूबर को यहां सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के सहयोग से वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अशोक सिंह मतवाला व आयोजन प्रबंधन प्रोफेसर दरियावसिंह चुण्डावत ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र में मुख्य सान्निध्य महेंद्र सिंह मेवाड़ व निरूपमा कुंवर का रहेगा। अश्व यज्ञ का आयोजन भी होगा। सात सत्रों में होने वाले इस क्षत्रिय महासम्मेलन में समस्त क्षत्रिय संगठनों के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास, वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में क्षत्रिय समाज की भूमिका, क्षत्रिय समाज के आर्थिक विकास पर पहल और क्षत्रिय व सनातन धर्म रक्षार्थ समाज की जिम्म्दारी को लेकर मंथन किया जाएगा। महासम्मेलन में देश भर से 128 क्षत्रिय संगठनों के अलावा अन्य 13 देशों से भी प्रतिनिधियों सहित कुल करीब साढ़े चार सौ प्रतिनिधि जुटेंगे और अपने विचार रखेंगे। आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई वीआईपी न होकर क्षत्रिय प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रताप जयंती को तिथि से मनाने और केंद्र से तिथि अनुसार ही छुट्टी घोषित करने तथा महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना उदयपुर के खेलगांव में करने के प्रस्ताव पारित कर सरकार तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। पत्रकार वार्ता में भवानी सिंह कानावत, मुख्य संयोजक जालमसिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी हेमेंद्रसिंह दवाणा, समन्वयक डॉ जयसिंह जोधा, हिंदुजा राजावत, इतिहासकार प्रतापसिंह झाला भी उपस्थित रहे।