डूंगरपुर, 23 अक्टूबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर अस्पताल मोड़ के पास एक वेस्ट पानी के नाले से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा। शव के कपड़ों में हम्माली की हुक पाए जाने के कारण मृतक के हम्माल (मजदूर) होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के अनुसार, उन्हें उदयपुर रोड पर एक शो रूम के पास वेस्ट पानी के नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। ललित श्रीमाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम ने डीएसपी तपेंद्र मीणा की उपस्थिति में शव को नाले से बाहर निकाला। शव लगभग एक से दो दिन पुराना था और उस पर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव की जांच के दौरान मृतक की पेंट में हम्माली की हुक पाई, जिससे यह संकेत मिला कि मृतक मजदूर हो सकता है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
-
डूंगरपुर के विकास पर चर्चा: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से बंशीलाल कटारा की मुलाकात
Udaipurviews2 days agoडूंगरपुर, 21 दिसंबर । समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर जिले के विकास कार्यों और जनसमस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने रेड फला आमझरा से समतलाई... -
मौज-मस्ती के लिए मंदिरों में करते थे चोरी, सीसीटीवी तोड़कर ले जाते थे डिवाइस, दोवड़ा पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा
Udaipurviews4 days agoडूंगरपुर, 19 दिसंबर। दोवड़ा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। ये चोर अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए मंदिरों से नकदी और सामान चुराते थे। इतना ... -
मोबाइल के झगड़े में बड़ा भाई बना हमलावर, चाकू घोंपकर छोटे भाई को किया घायल, डॉक्टरों ने बचाई जान
Udaipurviews4 days agoडूंगरपुर, 19 दिसंबर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के हिराता माली फला में आपसी पारिवारिक विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई प्रेम ने अपने छोटे भाई ... -
गृहमंत्री के बयान पर बवाल: कांग्रेस ने रैली निकालकर किया विरोध, पुतला फूंका
Udaipurviews4 days agoडूंगरपुर, 19 दिसंबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान से नाराज कांग्रेस ने जिले भर में उग्र प्रदर्शन किया। तहसील चौराहे से कलेक्ट्री तक रैली निकालते हुए गृहमंत्री क... -
नेशनल हाईवे 48 पर एसिड टैंकर पलटा, धुएं से मची अफरा-तफरी, कोई जनहानि नहीं
Udaipurviews4 days agoडूंगरपुर,19 दिसंबर। नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास एक एसिड टैंकर पलटने से सड़क पर धुआं फैल गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से हालात प... -
डूंगरपुर : डूंगरपुर में मां ने डेढ़ साल की बेटी को कुएं में फेंका, खुद फंदे से लटककर दी जान
Udaipurviews5 days agoडूंगरपुर, 18 दिसंबर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी। 30 वर्षीय महिला भावना अहारी ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी दिव्यांशी को 60 ...