डूंगरपुर में नाले से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

डूंगरपुर, 23 अक्टूबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर अस्पताल मोड़ के पास एक वेस्ट पानी के नाले से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा। शव के कपड़ों में हम्माली की हुक पाए जाने के कारण मृतक के हम्माल (मजदूर) होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के अनुसार, उन्हें उदयपुर रोड पर एक शो रूम के पास वेस्ट पानी के नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। ललित श्रीमाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम ने डीएसपी तपेंद्र मीणा की उपस्थिति में शव को नाले से बाहर निकाला। शव लगभग एक से दो दिन पुराना था और उस पर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव की जांच के दौरान मृतक की पेंट में हम्माली की हुक पाई, जिससे यह संकेत मिला कि मृतक मजदूर हो सकता है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!