सनवाड़ में निकला संघ का पथ संचलन,लोगों ने की पृष्पवृष्टि

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में रविवार को सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का शुभारंभ कस्बा मध्य स्थित रावला गढ़ से हुआ।
संचलन रावला गढ़ से होकर नवल श्याम मंदिर होते हुए आचार्य मोहल्ला,वांकियाजी दरवाजा,जीनगर मोहल्ला, मस्जिद गली, चपलोतों की गली से सदर बाजार, नृसिंह मोहल्ला, गणेशजी का दरवाजा,उनिया मोहल्ला, नीम चैक, जटिया मोहल्ला, यादव मोहल्ला, भील बस्ती से नया बाजार होते हुए पुनः रावलागढ़ पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवृष्टि के जरिए स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाते हुए चले। पुनः रावलागढ़ में पहुंच कर बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य वक्ता हिम्मतसिंह ने समस्त स्वयंसेवकों को बौद्धिक प्रदान करते हुए कहा कि सभी को संगठित रूप से संगठन से जुड़कर एक रहकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!