संतुर माॅम्स की नारी इन सारी थीम पर हुई किटटी, गेम्स खेले, विजेताओं को मिला इनाम

उदयपुर. संतुर माॅम्स की नारी इन सारी थीम पर किटटी भेरव बाग में रखी गई। जिसकी आयोजक प्रमिला कोठारी थी। सुनिता सिंघवी ने बताया कि इस किटटी में साडी थीम पर डेकोरेशन भी हुआ। जहां अलग अलग रंगों में कई महिलाएं साडियां पहनक पहुंची। इस दौरान कई गेम्स भी खेलाएं गए। हाउजी में भी कई प्रतिभा यहां देखने का मिली। प्रिया कोठारी ने साडी थीम पर महिलाओंकी वर्कषाप रखी जो आधे घंटे चली। जहां महिलाओ को विभिन्न जानकारियां गई इस दौरान प्रिया कोठारी, खुशबु जैन मुख्य अतिथी थी। बेस्ट साड़ी का खिताम सुनीता सिंघवी ने जीता। सिंघवी ने बताया कि हाउजी में पहले स्थान पर दीपिका बंदवाल, दुसरे पर कल्पना जैन, मंजू सिसोदिया और तीसरे स्थान पर मोनिका मेहता रही। वही एक मिनिट गेम मंजू सिसोदिया ने जीते। विजेतओं को इस मौके पर पुरस्कार भी दिए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!