स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश

उदयपुर-सलूंबर, 19 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर 156 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सराडा आस्थारानी बामनीया एवं स्वीप प्रभारी एसीईओ जिला परिषद सलूम्बर दिनेश चंद्र पाटीदार के निर्देशन में पंचायत समिति सभागार सराडा में स्वीप की कन्वरजेन्स बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आस्था रानी बामनिया एवं विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मिशन 75 के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। स्वीप प्रकोष्ठ सलूम्बर से मनोहर लाल जैन एवं इन्द्रलाल पंचाल ने स्वीप से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की। बैठक को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सराडा नाथूलाल बुनकर, नायब तहसीलदार मदनलाल गर्ग, पी.डी राजोरा प्राचार्य महाविद्यालय सराहा ने भी संबोधित किया। बैठक में सराडा एवं सेमारी ब्लॉक के राजकीय विभागों के अधिकारियों पीईईओ स्थानीय कार्मिकों एवं राजीविका बीपीएम ने भाग लिया।
अनिवार्य मतदान की शपथ से हो रही मतदाता जागरूकता की पहल
विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता को लेकर गठित स्वीप प्रकोष्ठ के माध्यम से जिले भर में विद्यालयों और महाविद्यालयों में एवं अन्य कार्यक्रमों में अनिवार्य मतदान की शपथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता की पहल की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत राउमावि घाटी, करावली ईण्टाली खेडा, नोली मैथुडी गींगला, बडावली, झाडोल, काटडी फला, पाडला विद्यालयों में रैली, मतदाता शपथ, ईएलसी बैठक की गई एवं मै भारत हूँ गीत का गायन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!