उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग, अंशुल बाबेल मैन ऑफ द मैच
उदयपुर। नॉन प्रोफेशनल्स के लिये चल रही उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रात्रि कालीन मैच में मेवाड़ लीजेंड्स ने लेक टाइटंस को 23 रन से हराया।
आयोजक अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि वंडर सीमेंट्स प्रजेंट्स यूपीएल में रात्रिकालीन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम एक समय 92 पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फिर कप्तान अंशुल बाबेल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 18 गेंद पर 34 की धुआंधार पारी खेलकर मेवाड़ लीजेंड्स की टीम को 164 रन तक पहुंचा दिया। लेक टाइटन्स की तरफ से राहुल मीणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लेक टाइटंस की टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई। मेवाड़ लीजेंड्स की तरफ से यदुराज सिंह कृष्णावत और उदित धाभाई ने दो-दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि वंडर सीमेंट क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने अंशुल बाबेल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया।