सिर्फ आम आदमी के चालान काटे जाते हैं, एसपी बोले यह सिर्फ एक मिथक है

अब तो हेलमेट लगा ले लाला अभियान की शुरुआत
उदयपुर. सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य उदयपुर पुलिस द्वारा 1 अक्टूबर से अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत रेडियो सिटी उदयपुर, ट्रेंडिंग उदयपुर ने ‘अब तो हेलमेट लगा ले लाला‘ अभियान की शुरुआत की है। जिसमें उदयपुर के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कड़ी में उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सोशल मीडिया पर आए विभिन्न सवालों का जवाब दिया।
शहर की सड़के खराब है, एसपी बोले अगर सड़के खराब है तो हमे ओर सावधानी रखने की जररूत है। की बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हुई है वह रिपेयर भी हो जाएगी। लेकिन हमें हमारी सेफ्टी का ध्यान रखना है।
फेस्टिवल टाइम में कुछ छूट मिलेगी क्या, एसपी विकास शर्मा ने कहा के फेस्टिवल टाइम पर हमें और ध्यान रखने की जरूरत है, ऐसी कोई दुर्घटना ना हो कि जिसका हमें अफसोस हो, इसलिए हमें और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।
आम आदमी के ही चालान कटे जा रहे है, इस पर एसपी ने कहा कि यह सिर्फ एक मिथक है। सभी लोगों के चालान काटे जा रहे हैं हमारे, साथी, बैचमेट, रिश्तेदार किसी भी की सिफारिशों को नहीं माना गया है। एक्सीडेंट स्टेटस देख कर नहीं आता है।
एसपी विकास शर्मा ने कहा सिर्फ हेलमेट ही नहीं ओवरलोडिंग, रफ ड्राइविंग, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी ना चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, हाईवे पर यातायात नियमों की अवहेलना पर भी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में हर दूसरे सड़क हादसे में होती है एक व्यक्ति की मौत
राजस्थान में होने वाले हर दूसरे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों में हुई मौतों के मामले में प्रदेश पांचवें स्थान पर है, जबकि हादसों की संख्या की दृष्टि से नौवें स्थान पर है। 2021 मे यहां 20954 सड़क हादसों में 10043 लोगों ने जान गंवाई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!