परीक्षा ड्यूटी करने से राहत को लेकर  अतिरिक्त जिला कलेक्टर राठौर से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

फतहनगर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में अति.जिला कलक्टर प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौर को ज्ञापन सौंप कर सीईटी परीक्षा में शिक्षकों को एक दिन में दोनों शिफ्ट में परीक्षा ड्यूटी करने से राहत देकर एक शिफ्ट में ड्यूटी के आदेश कराने व दीपावली अवकाश में होने  वाले चुनाव प्रशिक्षण को दीपावली अवकाश के बाद कार्य दिवस में कराने का आदेश कराकर अन्य जिलों में निवास करने वाले शिक्षकों को राहत देने का आग्रह किया। साथ ही एक वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त रखकर राहत प्रदान करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री वगत लाल शर्मा, विभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंग देवोत, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेनारिया,गिर्वा ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह चौहान आदि शामिल थे। अति.जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने शिक्षकों की समस्या का समाधान कर राहत देने का आश्वासन दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!