बड़ी तालाब में मिले शव की हुई शिनाख्त

उदयपुर, 17 अक्टूबर : बुधवार शाम को बड़ी तालाब में तैरते हुए मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक युवती चित्तौड़गढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। जो उदयपुर के एक कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने के लिए आई ​थी। युवती की पहचान दीवा माहेश्वरी (18) पुत्री दीपक अजमेरा निवासी अग्रसेन नगर चित्तौड़गढ के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर से ही उसका फोन बंद था, जिसकी वजह से परेशान हुए ​परिजन उसे तलाश रहे थे। पुलिस के अनुसार युवती का मोबाइल व बैग भी गायब मिले हैं।

​वकील की टेबल चोरी, मामला दर्ज
जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर से चोरों ने एक अधिवक्ता की टेबल चुरा ली। भूपालपुरा थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में अधिवक्ता जितेश पुत्र धनश्याम कुमावत निवासी कुमावतपुरा ने बताया कि बार एसोसिएशन कार्यालय के सामने स्थित जेल के पास उसकी पत्नी पायल कुमावत की एडवोकेट एवं नोटेरी की एक लोहे की टेबल और बैंच कई वर्षों से लगी थी। लेकिन बीते 14 अक्टूबर को उसे किसी ने चुरा लिया। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से टेबल व बैंच को जंजीर व ताले से बांध रखा था, लेकिन बदमाश उसे तोड़कर चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटे की हत्या कर फंदे से लटकी मां
प​​ति—पत्नी के बीच हुआ छोटा—सा झगड़ा घर की बरबादी का कारण बन गया। घटना शहर के फलासिया थाना क्षेत्र की है, जहां एक मां ने अपने पांच साल के बेटे की हत्या कर खुद भी जान दे दी। पुलिस के अनुसार कमला पत्नी दिनेश निवासी दमाणा थाना फलासिया का घटना के एक दिन पहले किसी बात को लेकर अपने पति से झगड़ा हो गया। हालांकि उस दिन वह शांत रही। लेकिन उसके अगले ही दिन जब घर में कोई नहीं था, उस वक्त उसने अपने बेटे हिमांशु को नहला—धुलाकर तैयार किया और फिर पति से नाराज इस पत्नी ने दिल पर पत्थर रखकर पहले मासूम बच्चे को फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी झूल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतारकर मोर्चरी में रखवाया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतका का बेटा हिमांशु खेलते—खेलते गिर गया था, जिसकी वजह से उसे चोट लग गई। बच्चे को लगी चोट की वजह से पति—पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद घर के बा​की लोग अपने दूसरे घर में सोने चले गए, लेकिन कमला अपने बेटे हिमांशु के साथ व​हीं रही और सुबह दोनों मृत पाए गए। खबर लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था और पीहर पक्ष के विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है।

एमएलएसयू के बाहर हुई चाकूबाजी में युवक घायल
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के बाहर हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। काले रंग की थार गाड़ी में आए हमलावरों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल युवक का नाम विद्याधर कृष्ण बताया जा रहा है। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को हुई इस घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल घटना में उपयोग की गई गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। घायल छात्र का शहर के महाराणा भूपाल चिकित्यालय में इलाज जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!