सहकार भारती जिला स्तर पर तैयार करेगा उचित मूल्य पर मिठाईयां
उदयपुर । सहकार भारती दीपावली पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुद्धता का पालन करते हुए उचित मूल्य पर आमजन को काजू कतली, बेसन चक्की, मक्खन बड़ा एवं ड्रायफ्रूट बर्फी उपलब्ध कराएगा । जिला महामंत्री उमेश जोशी ने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा की अध्यक्षता में बैठक हुई एवं स्वच्छता एवं शुद्धता संबंधित दिशा निर्देश दिए, बैठक के पश्चात विभाग प्रमुख गोपाल पालीवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच धीरज बोड़ा ने पोस्टर का विमोचन किया गया, जिला महामंत्री उमेश जोशी ने बताया कि उदयपुर शहर में मिठाई की अग्रिम बुकिंग के लिए 34 विक्रय केंद्र रहेंगे जिन पर 26 अक्टूबर तक बुकिंग एवं 28 से 29 अक्टूबर तक मिठाई का वितरण रहेगा ।
बैठक में प्रदेश मंत्री दिनेश बंब, राजेश चित्तौड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, महिला विभाग प्रमुख डॉ रचना कर्णपुरिया आदि सहकारविद उपस्थित थे।
गुरुवार को संसदीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सुनील तटकरे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंत्रालय का लेखजोखा समिति के सदस्यो के सामने रखा गया तथा भविष्य में मंत्रालय की आगामी योजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। इस बैठक में अधिकांश सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं को अध्यक्ष के माध्यम से मंत्रालय के सामने रखा, जिसका अधिकारियों ने सभी जिज्ञासाओं का सिलसिलेवार जवाब दिया। माननीय सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने प्रश्न पूछा कि क्या पेट्रोलियम वितरक और उपभोक्ताओं के बनाये गये गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से समय-समय पर आने वाली समस्याओं की चर्चा मंत्रालय से होती है? प्रत्युत्तर में अधिकारियों ने अवगत कराया की निश्चित समय के अंतराल में गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते है और उनकी सलाहों पर अपने स्तर पर समस्याओं का निराकरण भी करते है, क्योकि पेट्रोलियम उत्पाद को ग्राहक तक पहुचाने का कार्य पेट्रोलियम वितरक ही करते हैं। वितरको और मंत्रालय के बीच मधुर संबंधों से ही समस्याओं का निराकरण होता है।