-कलक्टर ने बैठक लेकर की समीक्षा
-एसएचजी के उत्पादों की अधिकाधिक बिक्री हो, क्रेडिट लिंकेज में भी कमी न रहे, सफल आयोजन करें :जिला कलक्टर
राजसमंद, 15 अक्टूबर, 2024। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत 19 अक्टूबर को होने वाले राजीविका के मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ और जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा, नगर परिषद अधिशासी अभियंता तरुण बाहेती, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल एवं अन्य जिला प्रबंधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति का आकलन किया और 19 अक्टूबर को हो रहे कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल, आगमन प्रस्थान, स्टॉल, प्रचार प्रसार, विविध प्रकार के उत्पादों की उपलब्धता, बैंक लोन की स्थिति सहित अन्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एसएचजी महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रमुख पहल है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
एसीईओ अजमेरा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 19 अक्टूबर 2024 को द्वारकेश वाटिका, कांकरोली में विशाल राजीविका मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। इसमें जिले के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे और उत्पाद खरीद सकेंगे। इस मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हेंडवर्क शिबोरी की कृतियाँ, मसाले, हैंड निडल वर्क, बांस की टोकरियाँ, जूट के बैग, गुलकंद, हर्बल गुलाल, गुलाबजल सहित विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, इस क्रेडिट कैंप के माध्यम से एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ रुपये के लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को और सशक्त किया जा सके। इस आयोजन में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस पहल का हिस्सा बनें और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें। जिला कलक्टर ने आमजन से कार्यक्रम में आकर लाभ उठाने की अपील की है।