यूसीसीआई ने की एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 की घोषणा

उदयपुर, 15 अक्टूबर (पंजाब केसरी): उदयपुर चैम्बर आॅफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री ने एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 की घोषणा कर दी है। 12 फरवरी 2025 को होने वाले अवॉर्ड समारोह में निर्माण, सेवा, सीएसआर एवं सोशल एंटरप्राइज क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने बताया कि नए उद्यमियों को सम्मानित करने की ये पंरम्परा पिछले 9 साल से जारी है और आगे ​भी प्रोत्साहन का सिलसिला जारी रहेगा। मानद महासचिव डॉ. पवन तलेसरा ने बताया कि कुल 9 श्रेणियों में विजेताओं का चयन कर अवॉर्ड वितरण किया जाएगा। एक्सीलेंस अवार्ड्स स्टैडिंग कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोधा ने कहा कि प्रथम चरण के आवेदन फॉर्म जारी करते हुए कहा कि अवार्ड्स के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन रहेगी। गोधा ने बताया कि अवार्ड के लिए प्रतिभागियों का चयन विशिष्ट ज्यूरी द्वारा किया जाएगा और यह प्रक्रिया पूर्ण रूप गोपनीय एवं पारदर्शी रहेगी। गोधा ने कहा कि इन अवॉर्ड्स के जरिए व्यवसाय जगत की नई प्रतिभाओं को बढावा देना ही हमारा उद्देश्य है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!