नवरात्र स्थापना पर चार धाम यात्रा के लिए गया चौबीसा समाज जनों का जत्था आज सकुशल उदयपुर लौट आया

उदयपुर पहुंचने पर चौबीसा ब्राह्मण हितकारी समिति उदयपुर के सामुदायिक भवन में तीर्थ यात्रियों स्वागत अभिनंदन किया गया।
समिति महासचिव हरीश चौबीसा ने बताया कि कल्याणपुर,सेमारी, केजड,झाड़ोल आदि कस्बों से गजेंद्र चौबीसा,मुरलीधर चौबीसा, अशोक चौबीसा,भूपेंद्र चौबीसा,बद्रीश चौबीसा,सुमन चौबीसा,निर्मला चौबीसा, पुष्पा चौबीसा,सोमी चौबीसा सहित अन्य सदस्यों का दल चार धाम गंगोत्री,यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेष,हरिद्वार एवं अन्य दर्शनीय स्थान की 12 दिवसीय यात्रा कर आज उदयपुर पधारे जिनका समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु श्याम चौबीसा, उपाध्यक्ष शांति लाल चौबीसा,महासचिव हरीश चौबीसा,कोषाध्यक्ष मनोहर लाल चौबीसा, कार्यकारिणी सदस्य प्रफुल चौबीसा,योगेश चौबीसा,राजेंद्र चौबीसा,मयंक चौबीसा,चिराग चौबीसा एवं अन्य सदस्यों ने सभी को पुष्प माला उपरना पहना, मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत अभिनंदन किया।
 इन यात्रियों ने यात्रा के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही पर्यावरण,पशु एवं वन सुरक्षा हेतु  स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर चेतना जागृति का कार्य भी किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!