भारतीय संस्कृति और कला आधारित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
-दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री बैरवा होंगे मुख्य अतिथि
उदयपुर, 15 अक्टूबर। उदयपुर में मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन द्वारा 16 अक्टूबर बुधवार से शुरू होने जा रहे मीरा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो दिवसीय महोत्सव का आगाज बुधवार को सुबह 9 बजे अंतरविद्यालयी समूह गायन प्रतियोगिता से होगा। इसमें मीरा बाई के भजनों की सामूहिक गायन प्रस्तुतियां होंगी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष लव वर्मा ने बताया कि सांध्यकालीन मुख्य सत्र का आगाज सेक्टर-11 स्थित प्रकाश वर्मा ऑडिटोरियम में बुधवार शाम सात बजे मेवाड़ के पूर्व राजघराने के महाराज कुमार नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के सान्निध्य में होगा। कथाकार ग्रुप और कत्थक आश्रम की चंद्रकला चौधरी के निर्देशन में प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार फत्तावत करेंगे तथा मुख्य वक्ता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत होंगे। वे ‘भक्ति और शक्ति का प्रतीक: मीरा बाई’ विषय पर उद्बोधन देंगे।
इससे पूर्व, मीरा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विधायक नाथद्वारा विश्वराज सिंह मेवाड़, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एसएस सारंगदेवोत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी राजकुमार फत्तावत, आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत और अन्य गणमान्य द्वारा किया गया।
वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वीडियो क्लिपिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। सायं कालीन कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
दूसरे दिन के समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे। अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा करेंगे। मुख्य वक्ता इतिहासविद प्रताप सिंह झाला होंगे। वे ‘मीरा बाई की तथ्यपरक प्रामाणिक जीवनी’ पर उद्बोधन देंगे।
वर्मा ने बताया कि इस वर्ष डॉ. प्रेम भण्डारी, पंडित हरिओम वर्मा, श्रीमती मदना बनावत व श्रीमती सरस्वती देवी धांधड़ा को कलापुरोधा श्री प्रकाश वर्मा कला सम्मान प्रदान किया जाएगा।