विद्यापीठ – अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शुभारंभ

सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी – कर्नल प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर  15 अक्टुबर / राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्रो.सारंगदेवोत ने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि जीवन में सर्वांगीण विकास केे लिए शिक्षा के साथ साथ खेल जरूरी है। विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में अवश्य ही भाग लेना चाहिए, जीत हार कोई मायने नहीं रखती। जीवन में सफलता की शुरूआत हार से ही होती है। श्रेष्ठ  खिलाड़ियों को आगामी दिनों में होने वाले वेस्ट जॉन कबड्डी प्रतियोगिता में विवि की ओर से भाग लेने का अवसर मिलेगा।

प्रारंभ मंे प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने अतिथियांें का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की जानकारी दी। निर्णायक की भूमिका सुनील कुमावत, दिलिप पुरोहित, हर्षित पालीवाल ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये रहे परिणाम:- आयोजन सचिव डॉ. रोहित कुमावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों की 08 टीमों ने भाग लिया जिसमें शारीरिक शिक्षा एवं योग महाविद्यालय प्रतापनगर की टीम प्रथम व श्रमजीवी शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग सायंकालीन द्वितिय स्थान पर रही। विजेता टीम को आगामी दिनों मे होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!