उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत सब्जी विक्रेताओं को गर्मी और बारिश जैसी मौसमी समस्याओं से बचने के लिए बड़ी छतरियां भेंट की।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि सड़क किनारे बैठे फुटकर सब्जी आदि विक्रेताओं को जब बारिश और धूप आती है तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह बड़ी छतरियां उन्हें छाया प्रदान करेगी।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ.सीमा चंपावत ने कहा कि इनरव्हील क्लब बड़ी छतरियां हर वर्ष सड़क किनारे बैठकर काम करने वाले विक्रेताओं को बांटता रहता है ताकि वह अपना कार्य सामान्य तौर पर हर मौसम में कर सकें। इस कार्य के लिए हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे। इस इस मौके पर प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी, माया कुंभट रीटा महाजन यशवंत भंसाली,सुशीला वाडिया,वंदना शर्मा आदि इनरव्हील क्लब सदस्य मौजूद रहें।