उदयपुर, 14 अक्टूबर। केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में आत्मोदय वर्षावास में सोमवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने कहा कि जीवन में सुख पाने के चार सूत्र हैं-संग्रह में सुख नहीं, दान देते रहें तो सुख मिलेगा, सेवा करें, सुख की अनुभूति होगी, सर्वत्र समन्वय रखें, संघर्ष नहीं करें एवं समभाव रखें तो सुख मिलेगा। धनवान होना बुरा नहीं है, उस पर पकड़ व आसक्ति बुरी है, उसे छोड़ें। जब भी सेवा का अवसर मिले, अवश्य करें। सबके साथ समन्वय का गुर सीखें, किसी के भी साथ संघर्ष की स्थिति न आने दें। परिस्थिति कैसी भी हो, यश मिले या अपयश मिले, आदर मिले या अनादर तब भी हम समभाव रखें। मनुष्य दो प्रकार के होते हैं-संसारी एवं साधक। संसारी संसार बढ़ाने वाली चीजों की चाह करता है, जबकि साधक सिद्धि प्राप्त करने को तत्पर रहता है। हम अपनी आत्मोन्नति की कामना करें, परमुखपेक्षी नहीं बनें। पर की यही सोच हमारे विकास के अवरोध का कारण है। धन से दान नहीं होता, मन हो तो ही दान होता है। मम्मण सेठ के पास बहुत धन था, पर मन बिल्कुल न था। पूणिया श्रावक के पास अत्यन्त सीमित साधन थे, पर मन बहुत था और इसलिए हजारों वर्षों बाद भी आदर्श श्रावक के रूप में जाने जाते हैं। उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने कहा कि दान देने की भावना होने पर भी दान न देना दानान्तराय है। आत्म गुणों की प्राप्ति में रूकावट का होना लाभान्तराय है। सब सुख-सुविधाओं, वस्तुओं के होने पर भी भोग-उपभोग नहीं कर पाना भोगान्तराय है। उत्साह एवं पुरूषार्थ के रहने पर भी सम्यक्त्व पराक्रम की प्राप्ति न होना तथा आत्म कल्याण में विघ्न उत्पन्न होना वीर्यान्तराय है। तपस्वी संतरत्न श्री विश्वास मुनि जी म.सा. ने अम्बड़ मुनि के चरित्र पर प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि आज आसीन्द श्रीसंघ एवं ब्यावर श्रीसंघ उपस्थित हुआ। ब्यावर श्रीसंघ के अध्यक्ष सम्पतराज जी ढेड़िया ने ब्यावर चातुर्मास करने की विनती प्रस्तुत की। महिला मंडल अध्यक्षा कौशल्या ढेड़िया एवं श्राविकाओं ने भी गीतिका द्वारा भाव व्यक्त किए। प्रकाश श्रीश्रीमाल ने भी विचार व्यक्त किए। सभा में चित्तौड़ , राजनांदगांव , इरोड , तमिलनाडू , महाराष्ट्र , दिल्ली , सूरत आदि स्थानों से भी भक्तगण उपस्थित हुए ।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews35 minutes agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews2 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews3 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...