सोजतिया ज्वेलर्स को मिला आइकॉन ऑफ द ज्वेलरी इंडस्ट्री 2024 अवार्ड

उदयपुर। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल की ओर से मुंबई के जिओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित श्जी.जे.एस. नाइटश् में उदयपुर के सोजतिया ज्वेलर्स को ज्वेलरी उद्योग में उनके असाधारण योगदान के लिए श्आइकॉन ऑफ द ज्वेलरी इंडस्ट्री 2024श् अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सोजतिया के निदेशक, डॉ. महेंद्र सोजतिया ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर जी.जे.एस. के चेयरपर्सन श्री संयम मेहरा ने सोजतिया की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. सोजतिया ने पिछले वर्षों में अपनी कार्यकुशलता और उद्यमशीलता से ज्वेलरी इंडस्ट्री में बेहतरीन कार्य किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि सोजतिया ज्वेलर्स ने नवीनतम डिजाइनों के साथ-साथ उचित मेकिंग चार्ज लेकर ग्राहकों का दिल जीतने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि सोजतिया का योगदान भारत के ज्वेलरी उद्योग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण रहा है। मेहरा ने कहा की राजस्थान से सोजतिया ज्वेलर्स को यह पुरस्कार देकर हम गोरवान्वित है।
इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सोजतिया ने कहा की ज्वेलरी उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था (जी.डी.पी.) में अहम भूमिका निभाता है और इसमें कुशल कारीगरों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लोगो को रोजगार मिला है। डॉ. सोजतिया ने कहा कि आने वाले समय में, संगठित क्षेत्र में, सिस्टमैटिक बिजनेस एप्रोच तथा लेटेस्ट टेक्निक का प्रयोग करके ही व्यवसाय को बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा आज ग्राहक बिल में ज्वेलरी खरीदने को प्राथमिकता दे रहा है इससे ग्राहक तथा व्यापारी को संतोष एवं सरकार को भरपुर रेवन्यु की प्राप्ति हो रही है। डॉ. सोजतिया ने बताया कि इससे पूर्व सोजतिया ज्वेलर्स को श्भारत का विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर्स पुरस्कारश् और श्ऑथेंटिसिटी अवार्डश् से भी सम्मानित किया जा चुका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!