राजसमन्द: सखी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे संतोष अग्रवाल

राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा  आर.के.अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया। अग्रवाल ने बताया कि सेंटर में निवासरत एक बालिका का बयान हेतु जाना बताया। सेंटर पर आश्रयरत महिलाओं, बालिकाओं के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा साबुन, तेल, टूथपेस्ट इत्यादि उपलब्ध होना बताया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। गृह में आश्रयरत बालिकाओं हेतु भोजन की आवश्यकता होने पर भोजन अन्नपूर्णा रसोई से मंगवाना बताया। गृह में फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!