मोटरसाइकिलों की भिडंत में 3 की मौत 3 घायल

उदयपुर, 10 अक्टूबर : जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवकों की मौत और तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दिनेश (27) पुत्र वाला गरासिया निवासी पानरवा अपने साथी विरेन्द्र पुत्र अंबालाल और गोविन्द पुत्र मानसिंह के साथ एक अपने ससुराल गया था। वहां से वापस अपने गांव की ओर लौटते हुए बुधवार रात को उनकी एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिस बाइक से टक्कर हुई उस पर भी तीन लोग रणजीत सिंह (16) पुत्र वक्त सिंह निवासी ओगणा, शैतानसिंह (17) पुत्र रतनसिंह व दिनेश पुत्र रतन दास वैष्णव सवार थे, जो घर से गरबा देखने निकले थे। तेज रफ्तार के चलते दोनों के दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टकराते ही 6 के 6 युवक उछल कर दूर जा गिरे। मौके पर जमा भीड़ ने उन्हें झाडोल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शैतान सिंह और दिनेश गरासिया को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल रणजीत सिंह को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया, उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाकि लोगों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इलाज के दौरान कांस्टेबल की मौत
उदयपुर, 10 अक्टूबर : शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल शंकरलाल (53) पुत्र नगजी भील निवासी भीलवाड़ा की अचानक तबीयत खराब होने पर शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!