ऑफिस में कलक्टर को अपने बीच पाकर कार्मिक रह गए हक्के-बक्के

-कलक्टर असावा ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
राजसमंद, 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को राजसमंद तहसील कार्यालय, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज की प्रक्रिया, सेवाओं की गुणवत्ता और नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही यह देखा कि इन कार्यालयों में ई फ़ाइल पर काम काज हो रहा है या नहीं। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजय रैगर मौजूद रहे जिन्होंने कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी कलक्टर को दी। कलक्टर ने तहसील कार्यालय के अन्य कार्मिकों से भी बात की और कामकाज देखा।
कलक्टर असावा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में आने वाले नागरिकों के साथ शिष्टाचार और संवेदनशीलता से पेश आएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रखरखाव, विभिन्न फाइलों की प्रगति, साफ-सफाई और लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। असावा ने कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया।
असावा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भी पहुंचे जहां उन्होंने सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की और कर्मचारियों को समय पर एवं सटीक सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप पंजीयक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीयन प्रक्रियाओं को सरल और नागरिक हित में बनाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को सुचारू संचालन और नागरिकों की सुविधाओं के प्रति सजग रहने की बात कही। कलक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन को नागरिकों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए और सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान इन कार्यालयों में पहुंचे लोगों से भी कलक्टर ने संवाद कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!