प्रतापगढ़ 08 अक्टूबर। मोबाईल वेटनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 का लोकार्पण 9 अक्टूबर 2024 प्रातः 11.00 बजे माननीय मंत्री महोदय, पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आरएसएमएलटी आगरा रोड़ जयपुर में किया जाना निर्धारित हुआ है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि जिले में वर्तमान में 10 मोबाईल वेटनरी वाहन संचालित हो रहे है, जिनके द्वारा संस्था विहीन ग्राम पंचायतों में साप्ताहिक रूट चार्ट अनुसार शिविरों का आयोजन कर बीमार पशुओं का उपचार कार्य एवं स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर से मोबाईल वेटनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 के द्वारा संचालित की जावेगी एवं जिले के निर्धारित ग्रामों में जिनमें पशुचिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है, के पशुपालकों के पशु बीमार होने पर 1962 कॉल सेन्टर (टॉल फी नम्बर) पर सम्पर्क करने पर नजदीकी मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन द्वारा पशुपालक के घर जाकर उपचार किया जावेगा। जिले के सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।