जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित की खेल प्रतियोगिता

उदयपुर, 8 अक्टूबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष रूप से सक्षम (Specially Abled) बालक बालिकाओं के लिए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की। आयोजन के​ विषय में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि सभी स्पेशल विद्यालयों सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षम बालक-बालिकाओं को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने एवं उनमें विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिए 8 से 18 वर्ष की आयु के बालक—बालिकाओं तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के मानसिक विमंदित लोगों के लिए संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्‌डी, बोसी बॉल, लंबी कूद, शॉटपुट, बेडमिन्टन, कैरम, चैस तथा टेबल टेनिस आदि खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही पेटिंग व चित्रकला को भी इसमें सम्मिलित किया गया। मंगलावार को गांधी ग्राउण्ड स्थित भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर, चितौडगढ़, बासवाडा, राजसमंद, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों की टीमें शामिल हुईं। इस आयोजन में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र यादव एवं जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल मंचासीन रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!