उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने प्रीशियस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में डांडिया नाइट का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्याओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि दुर्गापूजा के साथ डांडिया नृत्य की शुरुआत की गईं।आसमानी रंग नी चुंदड़ी रो..रमती आवे आज रमती आवे……..,केसरिया रंग तने लाग्यो……..जैसे पारंपरिक गीतों का सैकड़ों लोगों ने भरपूर आनंद लिया। बेस्ट डांसर,बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट फीमेल और बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट किड्स सहित अलग अलग कैटेगरी मैं पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्रेसिडेंट चन्द्रकला कोठारी,बबिता जैन,यशवंत भंसाली,इंद्रा बम निशा अग्रवाल,माया कुंभट उपस्थित थे।
इनरव्हील क्लब द्वारा डांडिया नाईट आयोजित
