विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से

उदयपुर, 7 अक्टूबर// राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से शुरू होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर एवं शिक्षा विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिये 8 से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी सम्मिलित करके उनमें समूह प्रतियोगितों के अंतर्गत 1. कबड्डी 2. बोसी बॉल (दो अथवा चार का समूह) व एकल प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, पेंटिंग/चित्रकला की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आज भण्डारी दर्शक मण्डप गांधी ग्राउंड मे किया जाएगा ।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन  गांधी ग्राउंड किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जाएगा।  उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ जिलो में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 08 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में नारायण सेवा संस्थान विशेष सहयोग प्रदान करेगा।

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (14 वर्ष छात्रा) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ स्वागत अभिनंदन
उदयपुर की छात्राओं ने पहली बार प्रदेश विजेता बन रचा इतिहास
उदयपुर की कप्तान मेगाश्री शेखावत को दिया गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब

उदयपुर 7 अक्टूबर // राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (14 वर्ष छात्रा वर्ग में ) उदयपुर जिले की बालिकाओं ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर  विजेता रहकर स्वर्ण जीत इतिहास रच दिया।  पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहने पर पूरी टीम एवं प्रशिक्षक एवं दल प्रभारी का जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में आज स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह चौहान तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रभंजना घोघना ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि राज्य में विजेता रहकर बेटियों ने शिक्षा विभाग के साथ-साथ पूरे उदयपुर जिले का नाम रोशन करते हुए सभी का गौरव बढ़ाया है । उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उदयपुर जिले की टीम की कप्तान मेघाश्री शेखावत को राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर टीम संयोजक प्रवीण जैन, टीम कोच पायल कुमावत, दल प्रभारी दीपा झाला का अभिनंदन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा में आयोजित सम्मान समारोह में जिला खेलकूद संचालन समिति के सचिव युगल किशोर शर्मा व सह सचिव दीपक भानावात , सदस्य बलवीर सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक जगनाथ सिंह चुंडावत,भोपाल सिंह,अनिल टॉक ने भी विजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
टीम कोच पायल कुमावत ने बताया कि  प्रतियोगिता के दौरान उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी लीग एवं सुपर लीग के मुकाबले जीते , तथा उदयपुर की कप्तान व खिलाड़ी मेघा श्री शेखावत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया जाना हमारे लिए गर्व की बात है। उदयपुर  जिले की टीम में कप्तान मेघाश्री, खिलाड़ी हियांशी, कृष्णा, अहाना, धानी, विवेना, भार्गवी, हियाशा ,ध्रुविका ,भाविनी ,जान्हवी,  चारवी ने आपसीताल में रखते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ननिहाल सिंह ने कहा कि बार स्वर्ण पदक जीतकर उदयपुर जिले के खेल इतिहास में उदयपुर की बेटियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम में  उदयपुर से चयनित होने वाली छात्राएं अपना सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी।
मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने सुपर लीग  में फलोदी को 5-0 व अजमेर को 2-0 से हरा सेमीफाइनल की राह आसान की
उदयपुर 7 अक्टूबर। पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (19 वर्ष छात्र) हॉकी प्रतियोगिता आज चौथे दिन खेल गांव के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर शेड्यूल के अनुरूप सुपर लीग के 7 मैच खेले गए । बारिश आ जाने के कारण आज का अंतिम मैच नहीं खेला जा सका जो कल होगा। प्रतियोगिता के सह मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि  मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने सुपर लीग मुकाबलों में फलोदी को 5-0 व अजमेर को 2-0 से हरा सेमीफाइनल  में प्रवेश की राह आसान की है। मंगलवार को सुपर लीग शेष मुकाबले होने व परिणाम आने के बाद अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का ऐलान किया जाएगा।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि आज सांय पंचायत समिति गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत खेलगांव मैदान पर पहुंचे और उन्होंने शाहपुरा व बीकानेर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। फ़तह स्कूल के प्रशिक्षक कंट्रोल रूम सदस्य पन्नालाल जोशी के अनुसार पूर्व प्रधान शक्तावत एक घंटे तक खेल मैदान पर रुके और पूरे मैच का आनंद लिया। मीडिया समिति के गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि विद्यालय परिवार ने उनका ऊपरना धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया और 10 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण पत्र दिया। प्रतियोगिता के सह सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आज प्रातः कालीन खेले गए सुपर लीग के मुकाबले में अलवर ने अजमेर को 2-1 से , मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने फलोदी को 5-0 से, बीकानेर ने केकड़ी को 2-1 से, शाहपुरा ने सिरोही को 2-0 से हराया । इसी प्रकार सांय कालीन सत्र में खेले गए मुकाबले में अलवर ने फलोदी को 3-1 से, मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने अजमेर को 2-0 से तथा शाहपुरा ने बीकानेर को 1-0 से हराकर अपने-अपने मैच जीत कर अपनी टीमों के लिए अंक अर्जित किए। सांय कालीन सत्र के सिरोही वर्सेज केकड़ी का मैच शुरू होने से पूर्व ही बरसात आ जाने के कारण नहीं खेला जा सका। इस मैच को सुपर लीग के शेष मुकाबले के साथ मंगलवार को करवाया जाएगा ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!