उदयपुर, 7 अक्टूबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो शातिर औरतों ने मिलकर एक शरीफ आदमी को दस लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में देवीलाल पुत्र पूरीवाल डांगी निवासी डागलियों की मंगरी भुवाणा ने बताया कि उसने लखावली के रहने वाले पन्नालाल की दो बेटियों गायत्री और मनोरमा से पूरे दस लाख रुपए में लखावली में 8 बीघा जमीन खरीदी थी। अक्टूबर 2014 में 55 लाख में तय हुए सौदे में से दस लाख रुपए उसने चैक से दिए। जमीन विवादित होने की वजह से दोनों पक्षों के बीच तय हुआ था कि फिलहाल एग्रीमेंट कर लेते हैं विवाद खत्म होते ही रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। विवाद खत्म होने पर जब देवीलाल ने गायत्री और मनोरमा से बात की तो पता चला कि गायत्री के पति सर्वेश ने उस जमीन की रजिस्ट्री किसी भावेश के नाम करवा दी। इसका विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उसे धमकाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही घटी एक अन्य घटना में भी कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला, जिसमें नेगड़िया नाथद्वारा के रहने वाले आरोपी अंबालाल ने अप्रैल 2022 में 2 लाख 11 हजार रुपए लेकर प्रतापपुरा बड़गांव निवासी दयाशंकर के साथ अपनी विवादित जमीन का एग्रीमेंट किया। आरोपी ने कहा कि नेगड़िया मेनरोड़ पर स्थित उसकी जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उसके निस्तारण हेतु उसे पैसों की जरूरत है। लेकिन अंबालाल के पक्ष में फैसला होते ही उसने उस जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम करवा दी। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।