उदयपुर। श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर पेसिफ़िक होस्पिटल रोड परतापुरा उदयपुर मे मन्दिर की स्थापना के प्रथम वर्ष हर्षाेल्लास के साथ पुर्ण होने की खुशी में 56 भोग, भव्य भैरव भक्ति,108 दीपक की आरती तथा भैरव प्रसादी’ का आयोजन किया गया।
मंदिर के श्रीपाल मुणेत ने बताया कि दोपहर 4.15 बजे 56 भोग तथा बाद मंे भैरव प्रसादी का आयोजन किया गया।
राकेश धन्नावत ने बताया कि भक्ति मंे संगीता सुथार, शैलेश लोढा, राहुल पिछोलिया, महावीर बोहरा ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
विनोद परमार ने बताया कि भक्ति के बाद 108 दीपक की आरती की गयी। जिसमें बड़ी संख्या मंे भक्तों ने आरती का लाभ लिया। उक्त कार्यक्रम में नीमच, जीरण, नाथद्वारा, खेरोदा,घासा, दरोली आकोला, मंगलवाड, चितौड़ तथा उदयपुर के उप नगरो से तथा अनेक स्थानो से भक्तो का पदार्पण हुआ।