उदयपुर, 5 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को उदयपुर आएंगे। श्री देवनानी रविवार सुबह 8 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा त्रिपुरा सुंदरी बांसवाड़ा प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 4 बजे त्रिपुरा सुंदरी से प्रस्थान कर शाम 7 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 7 अक्टूबर को श्री देवनानी उदयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 6.30 बजे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री जयंत चौधरी 7 को उदयपुर में
उदयपुर, 5 अक्टूबर। शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री श्री जयंत चौधरी 7 अक्टूबर को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। राज्यमंत्री श्री चौधरी 7 अक्टूबर को सुबह 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां राजस्थान स्टेट कौसिंल ऑफ इजुकेशन रिसर्च एवं ट्रेनिंग का निरीक्षण करेंगे। श्री चौधरी का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान आज उदयपुर आकर बांसवाड़ा जाएंगे
उदयपुर, 5 अक्टूबर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान रविवार को उदयपुर आकर बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री प्रधान रविवार सुबह 11.20 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। बांसवाड़ा में निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बांसवाड़ा में करेंगे। अगले दिन 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बांसवाड़ा प्रस्थान कर 11 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा वहां से विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।