उदयपुर, डॉ.ममता पानेरी के सद्य प्रकाशित कहानी-संग्रह “वास्तव” पर कृति-परिचर्चा के अंतर्गत राजस्थान साहित्य अकादमी के तत्वावधान में कृति परिचर्चा का आयोजन दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को अपराह्न 4:30 बजे राजस्थान साहित्य अकादमी के परिसर में रखा गया है। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.माधव हाड़ा करेंगे और मुख्य अतिथि डॉ.मंजु चतुर्वेदी होंगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.बसंत सिंह सोलंकी, सचिव,राजस्थान साहित्य अकादमी होंगे । पुस्तक समीक्षा डॉ.तराना परवीन एवं डॉ.प्रीति भट्ट करेंगी। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के प्रकाशनों एवं डॉ.ममता पानेरी की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कहानी-संग्रह “वास्तव” पर परिचर्चा
