मोडल्स को देख कर अभिभूत हुए माता पिता

विज्ञान मेले का आयोजन
उदयपुर। मेधावी मंदिर पब्लिक स्कूल तितरडी में विज्ञान प्रदर्शनी “विज्ञान मेले” का उद्घाटन सूर्य प्रकाश सुहालका युवा आइकन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि युवा क्रिकेटर मुकेश चौधरी और लींम्बाराम चौधरी थे। प्रदर्शनी में सभी विद्यार्थियों ने 3D होलोग्राम, हाइड्रोलिक जनरेटर, पवन चक्की, वैक्यूम क्लीनर, वर्षा जल संचयन, सौर प्रणाली, घनत्व मॉडल, ग्लोब, और फोटोसिंथेसिस जैसे अनेक परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं। माता पिता बच्चों द्वारा बनाए गए मोडल्स को देख कर गदगद हुए और प्रसंशा की । अतिथियों ने कहा कि विज्ञान मेले से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विज्ञान के अध्यापक हर्षवर्धन, मीनाक्षी सालवी व नीलोफर को उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत किया। निदेशक सी एल चौधरी व प्राचार्या प्राची व्यास ने धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!