गांधी नेहरू जयंती पर इनरव्हील क्लब के विविध आयोजन

उदयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आज विद्या निकेतन अशोकनगर स्कूल में बच्चों को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा दी गई।
प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं कविता-कहानी वाचन इत्यादि के माध्यम से प्रेरणा दी गई। बच्चों ने बहूत उत्साह से भाग लिया साथ ही उन्हें पारितोषिक के रूप में कॉपियाँ वितरित की गई। स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के तहत बच्चों को स्वच्छता को आदत बनाने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी,बबिता जैन, मधुसूद,डॉ.अंजू गिरी,सुनैना जैन,अंजू माहेश्वरी,कांता जोधावत,बेला जैन,रश्मि पगारिया,कमला जैन,रेनू जैन उपस्थित थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!