उदयपुर 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को प्रातः 07:30 बजे गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं सूत की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उसके उपरांत समिति के सदस्यों ने पुष्पांजलि कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी धर्म के व्यक्तियों सहित भारत स्काउट एवं गाईड के विद्यार्थीयों ने गांधी जी के प्रिय भजनों वैश्नव जनतो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम, हर देश में तू हर वेश में तू, तेरे नाम अनेक पर तेरा एक ही रूप, दे दी हमे आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरती के संग तुने कर दिया कमाल सहित अन्य भजन प्रस्तुतियां दी।
इसके उपरांत पंकज शर्मा ने स्काउट गाईड के उपस्थित बच्चियों का तिरंगा उपरना सूत की माला एवं गांधी टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
शर्मा ने कहा कि – गांधी जी चेतना का चिंतन थे। और चिंतक की चिंता थे। उनका मानना था कि देश और समाज में चिंतन और चेतना निरन्तर रहनी चाहिए। यही ज्ञान और सेवा का मार्ग दिखाते हैं। संयम उनकी साधना थी तो नियम उनकी नैतिकता। दोनों ही उनके लोकाचोर थे। शर्मा ने कहा कि देश में ही नहीं विश्वभर में सदा प्रासंगिक रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र की दृढ़ता के ज्वलंत उदाहरण थे, उनके प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान अनेक समस्याए उनके सामने आई; जिन्हें उन्होंने बड़ी सूझबूझ से सुलझाया और अपना तन-मन-धन सब देश के लिए उत्सर्ग कर दिया।
तत्पश्चात एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शर्मा ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों के साथ शास्त्री सर्कल पर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प एवं सूत की माला अर्पित कर उनको नमन किया और जय जवान जय किसान के नारों से वातावरण को गुंजाएमान कर दिया। शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी ऐसे व्यक्ति थे जिनकी ईमानदार छवी की आज भी मिसाल दी जाती है। एक एैसे व्यक्ति जो ईमानदारी की कठीन डगर पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहूंचे, ऐसे महान व्यक्तियों का श्रण चुकाए नहीं चुकता। उनके बताए रास्ते पर चल कर देश के नव निर्माण में योगदान देना ही उस महान आत्मा के प्रति हमारी सच्ची प्रधानता होगी।
इस मौके पर नरेश साहू, बंशी पालीवाल, उमेश शर्मा, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविन्द सक्सेना, प्रेम मेघवाल, सुनिल दाधीच, फिरोज अहमद शेख, सुधीर जोशी, डाॅ. संदीप गर्ग, नितेश सरार्फ, रोहित मेघवाल, दीलीप सिंह, जसवंत सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य मौदूज थे।
उदयपुर 02 अक्टूबर 2024 ।
रक्षाबंधन धानमंडी स्थित कांग्रेस मिडिया सेंटर पर भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
इस अवसर पर पारस नागौरी, नरेन्द्र सरार्फ, ओम प्रकाश आगाल, गोपाल अगरवाल, लता मीणा, भरत मीणा, कालू बापू चितौड़ा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।