उदयपुर। अग्रवाल वैष्णव समिति द्वारा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष में आज विभिन्न रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्र्रमों के साथ भव्य रूप से रासलीला का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राधा-कृष्ण की रासलीला का आयोजन किया गया। इसके अलावा एकल, नृत्य,फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समाज के सचिव दिनेश बंसल एवं संजय अग्रवाल तम्बाखू वाला ने बताया कि इसके अलावा बुजुर्ग महिलाअें द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व कल ईशर-गणगौर प्रतियोगिता,बालिकाओं व युवतियों द्वारा एकल नृत्य,अग्रवाल महिला वैष्णव समिति द्वारा नृत्य एवं अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
अग्रवाल वैष्णव समिति द्वारा रासलीला का आयोजन
