किसान महापड़ाव का 11वां दिन, बाँसलिया व गाडोली पंचायत के ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर

– देवास-माही बांध का पानी मावली की हर पंचायत के खेतों में लाने की मांग

– उदय सागर- बागोलिया नहर से मावली की हर पंचायत के लिए निकले नहर

मावली. माही बांध का पानी मावली की हर पंचायत के खेतों में पहुंचाने के लिए यहाँ उपखंड कार्यालय पर 11वे दिन मंगलवार को बाँसलिया व गाडोली पंचायत के किसान क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे.
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की ओर से डाले जा रहे इस महापड़ाव में किसानो ने कहा कि मावली उपखंड के हर खेत में पानी पहुंचाए बिना इस क्षेत्र का समन्वित विकास नहीं हो सकता. इसके लिए माही बांध का पानी प्रस्तावित उदयसागर-बागोलिया नहर में डाला जाए और इस मुख्य नहर से सभी पंचायत के लिए लिंक नहर निकली जाए.
किसानो ने हुंकार भरी कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक यह महापड़ाव जारी रहेगा.

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वाले ग्रामीण
किशन लाल डांगी, हरजी राम डांगी, नारायण लाल डांगी, निर्मल डांगी, मांगी लाल गायरी, गौतम रेबारी, सुरेश डांगी, शंकर डांगी, नवल राम डांगी, मोती लाल रेबारी, लोभ चंद रेबारी, किशन रेबारी, लहरी लाल डांगी, सत्यनारायण आमेटा आदि किसान क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे.

यह है प्रमुख मांगे

1. माही बांध का पानी सीधे उदयसागर-बागोलिया नहर में छोडा़ जाए (वाया जयसमंद से उदय सागर पाइपलाइन)
2. देवास योजना का पानी उदय सागर में नहीं छोड़कर सीधे बागोलिया नहर में डाला जाए।
3. देवास का पानी मदार नहर से वाया (अंबेरी अमरख जी महादेव, कैलाशपुरी तालाब होते हुए) गडेला तालाब में लाया जाए।
4. बनास नदी पर कोठारिया के पास एनिकट बना वाया (सालेरा, मोगाना तालाब, थामला) बागोलिया पानी लाया जाए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!