फतहनगर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतेहनगर सनवाड़ का 39 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मोहबतसिंह राठौड़ रूपा खेड़ी मैनेजिंग डायरेक्टर विद्या प्रचारिणी सभा उदयपुर थे व विशिष्ट अतिथि महंत बजरंगदास महाराज अखाड़ा मंदिर आकोला ,जीतसिंह चुंडावत पूर्व प्रधान मावली, चंद्रसिंह आंजणा,चतरसिंह राजावत एवं समाज के गणमान्य नागरिक मातृ शक्ति व बालक बालिकाएं उपस्थित थी। मंच संचालन प्रहलादसिंह व महेंद्रसिंह झाला ने किया। मुख्य वक्ता भोमसिंह चुंडावत थे। बच्चों को शिक्षा व खेलकूद में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए। आभार, धन्यवाद संस्थान अध्यक्ष पर्वतसिंह नया बंगला ने प्रस्तुत किया।
एतिहासिक छतरी को क्षतिग्रस्त करने पर सौंपा ज्ञापन
फतहनगर। मंगलवार को महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा के नाम उप तहसीलदार सनवाड़ को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें सस्थान ने बूंदी नरेश राव सूरजमल हाड़ा की 600 वर्ष पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर द्वारा क्षत विक्षप्त करने की निंदा करते हुए कहा कि यह छतरी एक ऐतिहासिक स्थली है जो कि संपूर्ण भारतवर्ष की शौर्य, बलिदान, गौरव गाथा कह प्रतीक हो एतिहासिक विरासत धरोहर है। छतरी को पुनः उसी स्थान पर जल्द से जल्द निर्मित करवाई जाकर दोषियों को दंडित किया जाए तथा बनने वाले एयरपोर्ट का नाम बूंदी नरेश राव सूरजमल हाडा के नाम पर नामकरण किया जावे। ज्ञापन के दौरान संस्थान अध्यक्ष पर्वतसिंह नया बंगला, संरक्षक भोमसिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष भैरूसिंह मानखंड, कोषाध्यक्ष पूरणसिंह राणावत, महामंत्री महेंद्रसिंह झाला, करण सिंह गौड़,भगवतसिंह राठौर,प्रहलादसिंह राणावत, भगवतसिंह गौड़,भगवतसिंह राणावत,डूंगरसिंह सनवाड़,फतेहसिंह राठौड़,सौभाग्य सिंह कानावत, प्रहलादसिंह चैहान,नरेंद्रसिंह झाला, घनश्याम वैष्णव,भेरूलाल लोहार आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।