तीन दिवसीय टेलेन्ट हंट कार्यक्रम जारी

उदयपुर। एश्वर्या कॉलेज में तीन दिवसीय टेलंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। टैलेंट हंट में विभिन्न प्रकार की 50 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रो.पीआर व्यास ने कॉलेज के क्लब सेक्रेटरीज एवं बैच रिप्रेजेंटेटिव को उनके पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन छात्र शुभम डांगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन छात्रा प्रचिका भटनागर द्वारा दिया गया।
डॉ.रितु पालीवाल, प्राचार्या ऐश्वर्या पीजी कॉलेज ने जानकारी देते हुए बताया कि टेलेंट हंट के पहले दिन टेबल टेनिस, म्यूजिकल चेयर, मेहंदी, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, डेजर्ट एंड स्वीट डिश डेकोरेशन, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, डिबेट, कार्ड मेकिंग, संभाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांप सीढ़ी, कैरम, चौस, जलेबी रेस, अंत्याक्षरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। टेलेंट हंट के दूसरे दिन ड्राई एंड फ्रेश  फ्लावर डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, निबन्ध, फैंसी ड्रेस, सिंगिंग, ड्रामा, कविता, नृत्य, चित्रकारी, रील मेकिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!