उदयपुर 30 सितम्बर। संस्कृत व संस्कृति का अध्ययन करानें वाली देश की एक मात्र संस्था शाश्वत धाम जैन बालिका संस्कार संस्थान,डबोक द्वारा राष्ट्रीय विद्वान पं राजकुमार दर्शनाचार्य का समाज एवं देश के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिये आज शाश्वत धाम पर सम्मानित किया गया।
ट्रस्टी व संस्थान के अध्यक्ष ललित कीकावत,महामंत्री भावेश कालिका,मंत्री डॉ जिनेंद्र शास्त्री,डॉ महावीर प्रसाद जैन ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र दलावत, संयोजक डॉ.अंकित शास्त्री जयपुर ,सुरेश शास्त्री ,डॉ. तपिश शास्त्री,सम्मेद शास्त्री द्वारा मोमेंटो,शॉल,उपरणा,श्रीफल,माला द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्थान के उपाध्यक्ष बी.डी.जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट,जयपुर के वरिष्ठ विद्वान पं.पीयूष शास्त्री थे अध्यक्षता छत्तरपुर ज़िला पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने की,विशिष्ट अतिथि पं.ऋषभ जैन शास्त्री छिंदवाडा,श्रीमती निष्ठा अगम जैन थे पं.पीयूष शास्त्री ने कहा की यह सम्मान राजकुमार जैनदर्शनाचार्य की सम्मान नहीं अपितु माँ जिनवाणी की सेवा का सम्मान हैं।