– छुट्टी के दिन सरकारी दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारियों ने की साफ-सफाई
डूंगरपुर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश के दिन सुबह से ही सरकारी ऑफिसों में सफाई का दौर शुरू हो गया। इससे राजकीय कार्यालयों में साफ सफाई को लेकर जागरुकता बढ़ेगी और आमजन को भी स्वच्छता का संदेश मिलेगा। शनिवार से शुरू हुए माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान में सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने कार्यस्थल में श्रमदान किया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान की शुरुआत की है। इससे कार्मिकों के साथ आमजन को भी साफ-सुधरा और सकारात्मक माहौल प्राप्त होगा। राजकीय कार्यालयों की सफाई के दौरान छतों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, क्योंकि आमतौर पर छतों की सफाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है। पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी अवकाश के दिन आकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इससे ऑफिस की सफाई के साथ वर्षो से जमा कबाड़ आदि के निस्तारण में आसानी होगी। जिला कलेक्टर सिंह ने बताया कि कार्यालयों और संस्थानों में स्वच्छता से कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा होगा, वहीं आमजन को भी सकारात्मक संदेश जाएंगे। संक्रमणों और बीमारियों से भी बचाव होगा। इसके लिए जिले के सभी विभागों के जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों में श्रमदान कर साफ-सफाई करने और कराने के निर्देश दिए हैं। इसकी फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कहीं भी खानापूर्ति ना हो सके।
ये बने माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस-पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, महिला अधिकारिता, आईसीडीएस, जिला परिषद, डीओआईटी, सांख्यिकी सहित अन्य विभागों में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। वहीं रविवार को नगरपरिषद कार्यालय, डूंगरपुर, उद्यानिकी, कृषि, आत्मा कार्यालय आसपुर के सोम कमला आम्बा प्रोजेक्ट कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दो दिनों में ब्लॉक स्तर पर भी राजकीय कार्यालयों में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत साफ-सफाई की गई।