अप्सरा एवेन्जर्स व कमल थन्डर बोल्ट तथा राजकमल सुपरकिंग्स व सिंघल राईजिंग स्टार्स के बीच होंगे सेमिफाईनल मुकाबले
उदयपुर। उदयपुर टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से ओपेरा गार्डन में चल रही डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन 2 प्रतियोगिता में सेमिफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले जायेंगे।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावेत ने बताया कि आज लीग मुकाबले सम्पन्न हुए। जिसमें चार टीमंें सेमिफाईनल में पंहुची। ग्रुप बी में राजकमल सुपर किंग्स ने कमल थन्डर बोल्ट को हराते हुए सेमिफाईनल में जगह बनायी। राजकमल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 71 रन पर बनाये। जिसके जवाब में कमल थन्डर बोल्ट ने इतने कम स्कोर के मुकाबले को भी पार नहीं कर सकी और पूरी टीम मात्र 49 रन बना कर आउट हो गयी और राजकमल सुपरकिंग्स ने यह मैच 22 रन से जीतकर सेमिफाईनल में पंहुच गयी। राजकमल की ओर से सुनील हिंगड़ ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 10 रन बनानें के साथ ही गेंदबाजी में 2 ओवर में मात्र 3 रन देकर 1 विकिट लिया और विकिट के पीछे 4 कैच लपक कर 2 रन आउट भी किये।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि ग्रुप ए में अप्सरा एवेन्जर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस टुर्नामेन्ट का सर्वोच्च स्कोर 8 ओवर में 137 रन बनाये। नसीब गोल्डन ईगल टीम इस सबसे बड़ेे स्कोर का दबाव झेल नहीं पायी और पूरी टीम 114 रन पर ही बना पायी। अप्सरा एवेन्जर्स ने 23 रन से मैच जीत कर सेमिफाईनल में जगह बनायी। अप्सरा एवेन्जर्स के सिद्धार्थ चावत को हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि इसी ग्रुप के दूसरे मैच में सिंघल राईजिंग स्टार्स ने कड़े मुकाबले में सजावट नाईट राइडर्स टीम को हराया और सेमिफाईनल का टिकिट पक्का कर लिया। सजावट नाईट राईडर्स ने पहले खेलते हुए 91 रन बनाये जिसके जवाब में सिंघल राईजिंग स्टार्स ने मैच की अंतिम बॉल पर छक्का मारकर मैच अपने नाम कर लिया। प्रतीक सिंघल को उनकी धमाकेदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
क्रिकेट टुर्नामेन्ट की आयोजन समिति के सिद्धार्थ चावत,गौरव शर्मा एवं प्रतीक सिंघल ने बताया कि पहला सेमिफाईनल ग्रुप ए की प्रथम टीम अप्सरा एवेन्जर्स एवं ग्रुप बी की द्वितीय टीम कमल थन्डर्स बोल्ट के बीच खेला जायेगा। दूसरा सेमिफाईनल ग्रुप बी की टॉप टीम राजकमल सुपरकिंग्स एंव ग्रुप ए की द्वितीय टीम सिंघल राईजिंग स्टार्स के बीच खेला जायेगा। दोनों सेमिफाईनल की विजेता टीमों के बीच फाईनल खेला जायेगा।
प्रचार प्रसार मंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि फाईनल मैच में लगने वाले हर चौके व छक्के पर विशेष गिफ्ट कूपन दिये जायेंगे। कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन, क्रीडा मंत्री दीपक खाब्या ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाराज कुमार लक्ष्यराजहसिंह मेवाड़ एवं जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल,प्रमुख क्रिकेट कोच निखिल डोरू,उप महापौर पारस सिंघवी होंगे। इस अवसर विशष्ठि अतिथि डीएस.ग्रुप के अमित कुमार, अरिहन्त आर्ट्स की श्रीमती अनीता चावत व हेमेन्द्र तलेसरा एवं सीक.ेमोटर्स के वरूण मुर्डिया होंगे।
इस आयोजन को सफल बननें के लिये कमलजीतसिंह, प्रफुल्ल मेहता,भूपेन्द्र जैन,रमेश माली,तरूण परतानी आदि टेन्ट व्यवसायीं रात-दिन कaड़ी मेहनत कर रहे है।
उदयपुर टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से
