उदयपुर। स्थानीय परिवेश में विलुप्त प्राय कलाओ को पुर्नस्थापित करने एवम विद्यालयों में स्थानीय कला के महत्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आगामी सोमवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट उदयपुर में मंथन के लिए जुटेंगे जिले के शिक्षक।
डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी के अनुसार जिले के विविध क्षेत्रों की विभिन्न कलाओं से शिक्षकों को परिचित करवाने एवम विद्यार्थियों में स्थानीय कला के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित “स्थानीय एवं लोककला आधारित” इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालय में स्थानीय कला को रेखांकित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ.जगदीश चंद्र कुमावत के अनुसार कला शिक्षा में स्थानीयता को बढ़ावा देने हेतु आरएससीइआरटी उदयपुर के वार्षिक पंचागानुसार उदयपुर जिले के शिक्षकों का “स्थानीय एवं लोककला आधारित” तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के विभिन्न ब्लॉक से 40 शिक्षक भाग लेंगे ।
कुमावत ने बताया कि स्थानीय लोक कला में विभिन्न प्रकार की कलात्मक सामग्री का निर्माण करवाया जाएगा साथ ही अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी कलाकृति बनाना सिखाया जाएगा।प्रशिक्षण में कलाकृति ,चार्ट, पोस्टर, मांडना,आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य रूप से इस प्रशिक्षण में स्थानीय लोक कला के अंतर्गत कठपुतलियां, दस्ताना पुतलियां,अंगुल पपेट ,मांडना, मुखौटे, पेपरमेशी, खिलौने, चित्रण भित्तिचित्र, मिट्टी शिल्प तथा संगीत विधाओं पर फोकस रहेगा।
प्रशिक्षण के पश्चात् संभागियों से प्रति पुष्टिलेकर प्रशिक्षण की उपयोगिता का आंकलन किया जायेगा। शिक्षक संभागियों को अपने-अपने विद्यालयों में स्थानीय कला को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित कर इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आगामी 2 अक्टूबर को समापन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालयी शिक्षा में स्थानीय परिवेश को सम्मिलित करने पर जोर दिया गया है। साथ ही इसमें कला शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसी के मद्देनजर इस प्रशिक्षण को आयोजित किया जा रहा है।
नो बैग डे आधारित प्रशिक्षण आज : संस्थान के डीआरयू प्रभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवम उप प्रधानाचार्यों के लिए एक दिवसीय नो बैग डे आधारित प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार 30 सितंबर को होगा जिसमे 41 संभागियों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने दी।