उदयपुर। वरिष्ट नागरिक हितार्थ “मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड” का मास अंत अभिनंदन व स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रो बी एल वर्मा की अध्यक्षता एंव के के त्रिपाठी व सूरजमल पोरवाल के सानिध्य मे ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के हाल मे आयोजित हुआ। क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया इस माह पांच नये सदस्यों विनोद जोशी, हेमा जोशी, गीता सिंह , ज्योत्सना पांडे व संतोष गुप्ता के स्वागत परिचय के साथ सितंबर माह मे जन्मे आठ सदस्यों का गट्टानी फाउंडेशन के केयर टेकर नीरज गट्टानी व क्लब कार्यकारिणी द्वारा उपर्णा पहना बहुमान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत ईश वंदना से हुई। विपिन कुमार गुप्ता ने हाल ही मे बिछुडी अर्धांगिनी कीर्ति जी को याद करते हुए गीत – “तुम ना जाने किस जहां मे खो गये” सुना कर सभी को भावुक कर दिया । कुसुम त्रिपाठी ने आज पिच्चतरवीं सालगिरह मना रहे अपने पति के लिये “तुम्हें और क्या दूं मै दिल के सिवाय” सुना भारतीय ब्याहता नारी के अमर प्रेम की मिसाल पेश की।
गजलों मे मधु पंडित की “आशियाने कि बात करते हो दिल जलाने की बात करते हो” , अजीत सिंह खीची- “सजाऐं खूब मिली उनसे दिल लगाने की” व शंकर लाल मास्ते “पास बैठो तबीयत बहल जायेगी” को खूब सराहा गया।
कविताओं मे नीलिमा बेंस “नदी बोली समंदर से” व रंजना त्रिवेदी की “नारी हू मै पर नीर मेरा हथियार नहीं श्रंगार नहीं” मे मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया तो जी एस त्रिवेदी की “भारतीय रेल की जनरल बोगी” ने सबको खूब गुदगुदाया
अरुण कुमार चौबीसा, सुनिता शर्मा, शांति लाल, हरि प्रकाश माली ने फिल्मी गीत सुनाये, नारायण साहू, सुरेश गोयल व गीता सिंह ने भजन, कुसुम माहेश्वरी , दलपत कुंभ्भट ने राजस्थानी गीत व देवव्रत पंड्या ने माऊथ आरगन पर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन डा. नरेश शर्मा ने किया । स्नेह उपभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।