खटीक समाज के 100 से ज्यादा युवाओं, महिलाओं ने किया रक्तदान

-खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से महिलाओं का सम्मान किया गया
-खटीक समाज के विकास के लिए कई काम होंगे: आकाश बागडी

उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में समाज के युवाओं और महिलाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान करने तथा समाज को मजबूत करने में अग्रणी 50 से अधिक महिलाओं को साडी प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

यहां निम्बार्क कॉलेज सभागार में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में सनराइज कॉलेज के निदेशक विनोद पांडे मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी एडवोकेट निर्मल पंडित विशिष्ट अतिथि थे। पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि खटीक समाज में शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं बढाने के लिए खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के युवाओं द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वे सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को निरोग रखने में मदद मिलती है इसलिए इस कार्य का जितना ज्यादा प्रचार हो उतना करना चाहिए।

समाजसेवी निर्मल पंडित किसी समाज के विकास की रीढ युवा और महिलाएं हैं और खुशी की बात है कि खटीक समाज में इन दोनों ने समाज को आगे बढाने का बीडा अपने कंधे पर उठा रखा है। इससे पूर्व खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संगठन की ओर से लगातार यह प्रयास किए जा रहे हैं कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज कहीं भी पिछडा नहीं रहे। इसीलिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन संगठन की ओर से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में कन्या पूजन का कार्यक्रम भी रखा जाएगा, जिसमें समाज की बेटियों को हर काम में आगे रखने के हमारे मकसद को जाहिर किया जाएगा।

संगठन के संस्थापक जय निमावत ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है जब हम सब मिलकर समाज की एकता के लिए काम करें। हम ऐसी कमियों को दूर करें जिससे समाज को पिछडा माना जाता है। एम्बूलेंस के बाद रक्तदान कार्यक्रम का मकसद है कि समाज के लोगों को जब कभी भी रक्त की आवश्यकता हो तो वो दलालों के चक्कर में नहीं पडे। संगठन के सूरजपोल ऑफिस से उसे रक्त कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। समाज के चुनाव में भी इस बार आकाश बागडी को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाएंगे।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश सचिव पीसी चावला को राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गई। चावला ने कहा कि समाज में कुरीतियां दूर करने के लिए महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही है। प्रदेश सचिव पूरण खटीक ने समाज की एकता को एक धागे में पीरोने पर बल दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने रक्तदान वाले युवाओं व महिलाओं के साथ उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया जो समाज को आगे बढाने के लिए गांव-गांव जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन माधुरी शर्मा ने किया।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!